समस्तीपुर, फरवरी 15 -- वारिसनगर। वारिसनगर थाने के सतमलपुर गांव के बारा टोल में एक चिमनी के समीप बीच सड़क पर नीलगाय को काटे जाने से जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नीलगाय के कटे हुए अंगों व काटने में उपयोग किये गए धारदार चाकू के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में वारिसनगर थाने के पीटीसी नीतीश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत सतमलपुर गांव के बारा टोल स्थित एक चिमनी के समीप सड़क पर ही दो लोग नीलगाय को पकड़ मर मारने के बाद उसके शरीर के हिस्से को काट कर अलग अलग कर रहे थे। जिससे सड़क पर जाम लग गयी थी और आने जाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इसकी गश्ती में निकले पीटीसी नीतीश कुमार को सूचना मिली। जिसके बाद वे पुलिस बल के साथ पहुंचे। तब तक कुछ लोग नील गाय काटने वाले दो...