गया, नवम्बर 17 -- गया जी में रविवार की देर रात मानपुर सिक्स लेन के पास सड़क हादसे में डिलीवरी बॉय रोहित की मौत हो गई। वह ऑर्डर डिलीवर कर वापस लौट रहा था, तभी एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जोरदार टक्कर लगने से रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही उसके साथी और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। रोहित अपने घर में इकलौता काम करने वाला लड़का था। शहर के मिर्चिया गली में किराये के मकान में रहता था। सोमवार की सुबह रोहित के सहयोगी बड़ी संख्या में ऑफिस के बाहर जुट गए और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि रात में लगातार डिलीवरी के दौरान सुरक्षा इंतजाम नहीं होते, जिससे ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। साथी कर्मियों ने पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता, कंपनी द्वारा इंश्योरेंस क्लेम और दोषी वाहन चालक की जल्द पहचान की ...