मऊ, नवम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के मतलूपुर मोड़ के पास सोमवार को दो बाइक सवार युवकों को सड़क पर स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। पुलिस टीम ने स्टंटबाजी कर रहे दोनों युवकों के ऊपर बीस-बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए वाहनों का चालान किया। दोनों युवकों के पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ट्रैफिक नियमों का अनुपालन को लेकर सख्त कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। अभियान के तहत सोमवार को पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार युवक मतलूपुर मोड़ के पास आजमगढ़ से मऊ आते हुए दिखाई दिए। दोनों युवक एक दूसरे को पछाड़ते हुए बाइक पर स्टंट कर रहे थे। दोनों युवकों की पहचान मो. आमिर और मो. फैजान के रूप में किया गया। पुलिस टीम ने जुर्माना लगाते हुए दोनों वा...