किशनगंज, अप्रैल 29 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम कार्यालय में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में डीएम को जानकारी दी गयी कि किशनगंज के मॉलों को पार्किंग सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया है। हिट एंड रन के पोर्टल पर प्रदर्शित कुल मामले 94 में से 56 मामलों को मुआवजे हेतु जआइसी को भेजा गया है। नॉन-हिट एंड रन के मामले 174 हैं, जिनमें से 137 मामले न्यायाधिकरण को भेजे गए हैं। जिला में सड़क दुर्घटनाओं की कुल 401 मामले की अद्यतन स्थिति के अनुसार पोर्टल पर 133 प्रविष्टियां दर्ज हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित प्राथमिकी की सूची पो...