मैनपुरी, मार्च 5 -- डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में एनएसएस द्वारा दूसरा शिविर सड़क सुरक्षा जागरूकता पर आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियम बताए गए और उन्हें अमल में लाने का संकल्प दिलाया गया। स्वयंसेवकों ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत इटावा रोड पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने चालकों से सीट बेल्ट, जेब्रा कॉसिंग, ट्रैफिक लाइट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि परिवार आपका इंतजार कर रहा है। सड़क पर संभल कर चलें, तभी दुर्घटनाओं में कमी आएगी। रोड सेफ्टी क्लब नोडल प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि नशे में वाहन न चलाएं व वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। वालंटियर...