भभुआ, अगस्त 11 -- अतिक्रमण के कारण बोलेरो की चपेट में आने हो गई थी दो भाइयों की मौत मुख्य सड़क पर बेची जा रही सब्जी, जहां-तहां खड़ी की जा रही है बाइक (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा की सड़क व फुटपॉथ पर जहां-तहां यात्री व निजी वाहन खड़ा करने तथा अतिक्रमण कर कारोबार किए जाने से हादसे की आशंका बढ़ गई है। मुख्य बाजार और थाना गेट के आसपास तक यात्री बस, मैजिक, पिकअप व निजी वाहन खड़ा किए जा रहे हैं। दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क पर ही सब्जी व खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं। इससे बाजार में अक्सर जाम लगा रहता है और दुर्घटना होने की आशंकाएं बनी रहती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व इसी बाजार में महेंद्र ठाकुर के दो बच्चों की मौत बोलेरो की चपेट में आने से हो गई थी। छोटी-छोटी दुर्घटनाएं तो अक्सर होती हैं। प्रशासन द्वारा कई ब...