दुमका, जुलाई 9 -- दलाही, प्रतिनिधि। बीते एक साल से मसलिया प्रखंड के गुमरो दुबराजपुर सड़क के आंगनबाड़ी केंद्र घुरमुन्दनी के समीप सकड़ पर एक विशाल वट वृक्ष गिरा हुआ है। जिसके चपेट में आने से अब तक दर्जनों ग्रामीण व राहगीर घायल हो चुके है। ग्रामीण तुलसी मंडल, गुड़िया देवी, मालोती सोरेन, छबिया देवी, सावित्री हांसदा, पुरन पहाड़िया, जयलाल राय, बलदेब पहाड़िया, मालती देवी आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते साल जून माह में आए आंधी-तूफान के चपेट में आने से वट वृक्ष सड़क पर गिर गया तब से आज तक सड़क पर ही गिरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इसे हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...