उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव, संवाददाता। जिला अस्पताल के बाहर मंगलवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक बीच सड़क पर लेटकर न्याय की मांग करने लगा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी मच गई। इसदौरान करीब आधे सघंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। जिससे एंबुलेंस व मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हसनगंज थाना क्षेत्र के ओरो कल्याण गांव निवासी सूरज गौतम मंगलवार दोपहर जिला अस्पताल के बाहर बीच सड़क पर लेट गया। युवक को सड़क पर लेटा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वह मुझे न्याय दो के नारे लगाने लगा। देखते ही देखते मौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला बढ़ता देखकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। अस्पताल चौकी इंचार्ज अंजनी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने में जुट गए। उन्होंने युवक से बातचीत कर शांत कर...