चतरा, जुलाई 16 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। सड़क पर लावारिस मवेशियों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना के लोग शिकार हो रहे हैं। खास कर शाम को इटखोरी जिहु मार्ग पर महेशा, पदमा, सरैया समेत दर्जनों गांव के मवेशी सड़क पर जमे रहते हैं। जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। पशुपालक अपने पशुओं को सड़क पर बेबाक छोड़ देते हैं। सड़क किनारे गांव के लोग मवेशी पर नियंत्रण नहीं रखते हैं। बीच सड़क में मवेशियों का चौबीसो घंटा जमावड़ा लगा रहता है। वाहन चालक अपना वाहन बड़ी मशक्कत से आगे निकालते हैं। रात के अंधेरे में मवेशी बीच सड़क पर बैठे रहते हैं। जिसके कारण अनियंत्रित होकर लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कई लोगों को इन मवेशियों के कारण जान तक गवानी पड़ी है। लेकिन पशुपालकों को इसपर कोई असर नहीं दिख रहा है। लावारिश पशु कहीं बाहर के नहीं बल्कि सड़क किनारे बसे लोगों के...