कौशाम्बी, मई 14 -- सैनी कोतवाली के सयारा पुल के समीप तीन साल पहले युवकों को रोक कर मारापीटा गया था। बेरहमी से पीटकर घायल किया गया था। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन केस नहीं दर्ज हुआ था। अब अदालत के आदेश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिपरकुंडी निवासी अमित कुमार सरोज पुत्र धर्मराज का आरोप है कि चार जून वर्ष 2022 को वह अपने साथी मो. आसिफ के साथ बाइक से सिराथू तहसील जा रहा था। इसी दौरान अटसराय निवासी अखंड प्रताप सिंह ने इशारा करके बाइक रुकवाई। बाइक रुकते ही अखंड प्रताप सिंह ने पीटना शुरू कर दिया था। बीचबचाव करने पर मेरे साथी मो. आसिफ को भी मारापीटा गया था। इससे दोनों को चोटें आई थी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर सैनी कोतवाली...