सहारनपुर, अगस्त 3 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव लबकरी में सड़क पर बजरी और रेत डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पथराव और मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण कर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। गांव लबकरी में निमार्ण के लिए मंगाए गए रेत और बजरी को सड़क पर पड़े होने बरसात के चलते जल भराव होने से हुए विवाद में दो पक्ष के लोग कहासुनी के बाद आमने सामने आ गए। एक पक्ष के लोगों ने छत पर चढ़कर पथराव कर दिया। जिसमे दूसरें पक्ष के बाबर के अलावा मोहतरम, रागिब और अजीम घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पथराव में घायल बाबर और मोहतरम ने बताया कि सडक़ पर काफी समय से बजरी व रेत पड़े रहने से बरसात में जलभराव की स...