लातेहार, नवम्बर 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड मोड़ के पास सड़क यात्री वाहनों के खड़ी करने का सिलसिला जारी ही है। इससे राहगीर काफी परेशान हैं। वहीं आदिशक्ति महावीर मंदिर में पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कत होती है। बता दे कि रैन - बसेरा में यात्री वाहनों को खड़ी करने की व्यवस्था हैं, लेकिन कई ऑटो और यात्री बस को लाकर मंदिर के सामने सड़क पर खड़ी कर दी जाती है। यहीं यात्रियों को बैठाया और उतारा जाता है। सड़क पर यात्री वाहनों को खड़ी करने से रास्ता संकीर्ण हो जाता है। सामने सड़क से वाहनों के आने के बारे में लोगो को पता नही चल पाता है। ऐसे में कभी भी कोई दुर्घटना यहां हो सकती है। लोगो का कहना है कि स्थानीय वाहन एजेंट उन यात्री वाहनों को मंगा कर सड़क पर लगवाते हैं। सड़क पर यात्री वाहनों को खड़ी नही होने देने के लिए कई बार स्थ...