सिद्धार्थ, जून 2 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बेंवा-उतरौला मार्ग पर भड़रिया व धनखरपुर गांव के बीच रविवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। रविवार की सुबह राहगीरों का सड़क पर आवागमन बढ़ा तो लोगों की नजर खून से लथपथ शव पर पड़ी। किसी ने इसकी सूचना भवानीगंज पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव के शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। फिलहाल युवक के मौत की वजह दुर्घटना बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान कराने का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दु...