गिरडीह, फरवरी 17 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। पचम्बा-जमुआ रोड के परसाटांड़ के पास एक सड़क पर रविवार सुबह एक अधेड़ का शव पाया गया। शव की पहचान परसाटांड़ के 49 वर्षीय जानकी मल्लाह के रूप में हुई है। बाद में मृतक के परिजनों ने जानकी की हत्या का आरोप लगाया। इस सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि मृतक पचम्बा में काम करता था और रोज शाम घर आ जाता था। शनिवार शाम जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन रविवार अहले सुबह यह पता चला कि सड़क पर एक शव पड़ा है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि जानकी का ही शव है। परिजनों ने जानकी की हत्या का आरोप लगाया है। इधर शव मिलने की सूचना पर जेएलकेएम नेता रॉकी के नेतृत्व में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। रॉकी समेत ग्रामीणों ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला वाहन के द्वारा उस पर चढ़ाने का प्रतीत हो रहा है। घटना शनिवार की रात लग...