भभुआ, अगस्त 29 -- विद्यालयों में पढ़ने जाने के दौरान बच्चों को आने-जाने में बना रह रहा है खतरा, मवेशियों के मलमूत्र से सड़क पर फैल रही गंदगी बाजार से होकर अष्टभुजी चौक की ओर जाने में लोगों को परेशानी पटेल चौक से जाने वाली दोनों नहर सड़क जर्जर, चलना मुश्किल ग्राफिक्स 03 वार्ड के लोगों का इस सड़क से होता है आना जाना 05 हजार से अधिक लोग रोज गुजरते हैं पथ से होकर (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर की एक ऐसी सड़क है, जिसपर मवेशी बांधे जा रहे हैं। इससे न सिर्फ आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि खतरा भी बना रह रहा है। यह सड़क बाजार से अष्टभुजी चौक की तरफ जाती है। वैसे तो पटेल चौक से अष्टभुजी चौक की और जाने वाली नहर की पूरब एवं पश्चिमी दोनों सड़कें खराब हो गई हैं। अगर देखा जाए तो पूरबी सड़क बदहाल हो गई है। इस पथ में मवेशियों के बांधे जाने से आ...