सुपौल, मई 12 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि एसएच 91 सहित प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश पक्की सड़कों पर इन दिनों मक्का किसानों का कब्जा देखा जा रहा है। वाहनों की आवाजाही के लिए बने मुख्य मार्गो पर मकई सुखाने के लिए किसानों के बीच प्रतस्पिर्धा चल रही है। नतीजा है कि परिचालित वाहनों का किसी भी वक्त हादसे का शिकार होने की संभावना प्रबल है। सड़क की कौन कहे नदी व नालों पर बने छोटे बडे पुलों पर भी किसान मकई सुखाने से बाज नही आ रहे हैं। इतना कुछ दिखने के बावजूद प्रशासन व पुलिस गैरजम्मिेदार बनी हुई है। इन राहों से गुजरने वाले अधिकारी इसके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे और ना ही आमलोगों के जानमाल के नुकसान होने की उन्हे चिंता है। लोगों की माने तो प्रशासन व पुलिस की बेपरवाही के कारण मक्का किसानों ने पक्की सडकों को खलिहान बना दिया है। सबसे खराब स्थिती एसएच 91 की ह...