अररिया, जून 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आखिर प्रशासन सड़कों पर मक्का सुखाने वालों पर कब कार्रवाई करेगी। सोमवार को जोकीहाट में दो युवकों की दर्दनाक मौत व तीन युवकों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी प्रशासन का उदासीन होना समझ से परे है। यही कारण है कि इसके बाद भी मक्का सुखाएं जा रहे हैं और हादसे भी हो रहे हैं। इधर मंगलवार शाम सड़क पर सुख रही मक्का के पर बाइक के फिसलने से 35 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गये है। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। घायल बाइक चालक सूर्यानन्द बैठा बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह निवासी स्व भिखरु बैठा का पुत्र बताया जाता है। पीड़ित बाइक चालक सूर्यानन्द ने बताया कि वे कुशमाहा भोज खाने के लिए गए थे। लौटने के क्रम में विशनपुर के निकट बाइक से साइड...