उन्नाव, नवम्बर 9 -- उन्नाव, संवाददाता। मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उन्नाव के हसनगंज के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए निकले परिवार की कार गुना बाईपास स्थित आरटीओ कार्यालय के सामने तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही दादा एवं पोते की मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों शव गांव पहुंचे, पूरे इलाके में मातम छा गया। हसनगंज निवासी 55 वर्षीय लालजी शुक्ला शुक्रवार को परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन दर्शन के लिए कार से निकले थे। शनिवार सुबह कार जैसे ही गुना बाईपास आरटीओ कार्यालय के सामने पहुंची तो ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में लालजी शुक्ला तथा 9 वर्षीय प...