बाराबंकी, जून 27 -- टिकैतनगर। क्षेत्र में इस समय ओवरलोड बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली इस समय दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से सड़कें अलग खराब हो रही हैं। क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि इस समय गर्मी के मौसम में ओवरलोड बालू लादकर बिना तिरपाल डाले ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़कों पर बेरोकटोक चल रहे हैं। तेज हवा के चलते ट्रालों में लदी बालू उड़ती रहती है। जिससे पीछे से गुजरने वाले बाइक सवारों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। कभी कभी बालू उड़कर उनकी आंखों में चला जाता है जिससे बाइक चलाते समय उनका संतुलन बिगड़ जाते हैं और दुर्घटना हो जाती है। पूर्व में इस तरह के कई सड़क हादसे हो चुके हैं। गैर जनपद से थाना टिकैतनगर अंतर्गत बिना मानक को पूरा करे ही धड़ल्ले से चल रहे इन ओवरलोड बालू लदे वाहनों के प्रति जिम्मेदार भी उदासीन बने हुए हैं। जिससे ओवरलोडिंग...