छपरा, अगस्त 13 -- गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड के अख्तियारपुर गांव से केवानी चौक जाने वाली सड़क पर कुंवर टोले के पास नाले के पानी का भराव होने व नाला निर्माण नहीं होने से खोदाईबाग जाने वाली सड़क पर नाले का गंदा पानी लोगों को काफी मुश्किलों में डाल रहा है।इससे परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को अपना विरोध जताया। अनुज कुंअर, धनंजय कुंअर, राकेश यादव, रोहित सिंह, रिंटू सिंह, विकास पांडे, जमील अंसारी, राजू कुंअर व अन्य का कहना था कि जलभराव के कारण वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नाले का पानी लगने से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना था कि तीन वर्ष पहले इस नाले का निर्माण कराया गया था। उस दौरान बताया गया था कि यह सोख्ता नाला है और इसमें कोई भी निकासी नहीं है। ग्रामीणों की माने तो शौचालय का गंदा पानी भी इसी में गिरता है। बीते दो महीने स...