सीवान, सितम्बर 3 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बाजार की मुख्य सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पिछले कई महीनों से सड़क पर बह रहे नाली के गंदा पानी से लोग परेशान हैं। मुख्य बाजार में मौजूद पेट्रोल पंप के पास नाली का पानी बहने से आस-पास के दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप के पश्चिम गली के बगल के मकान में खिलौने की दुकान करने वाले परिवार तो इस वजह से काफी परेशान है।नाली का पानी सड़क पार करते हुए यात्री पड़ाव के बगल से ही गुजरते हुए पशु अस्पताल परिसर में फैल जा रहा है। यहीं नहीं सड़क पर भी नाले का पानी फैलने से बाइक सवारों और पैदल चलनेवाले राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बाजार के लोगों का कहना है कि अधिकारियों शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रघुनाथपुर बाजार में इस तरह की...