साहिबगंज, जुलाई 29 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ मुख्य बाजार की सड़क पर बने गड्ढे से ग्रामीणों व राहगीरों को हो रही समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने बीते सोमवार की रात समतल करवाया। इस काम में जेसीबी की मदद लेकर गढ्डों में डस्ट आदि डाल कर समतल किया गया। ज्ञात हो की इस सड़क पर बने बड़े बड़े गढ्ढों के कारण आए दिन टोटो, टेम्पू सहित अन्य वाहन पलटने से दुर्घटना हो रही थी। साथ ही जल जमाव के कारण आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिप सदस्य ने बताया कि सड़क पर कई जगहों पर बड़ी बड़ी गड्ढे हो गये थे। इसे देखते बसस्टैंड मोड़ से बैंक मोड़ तक के गड्ढों में लगभग तीन डम्फर जीएसबी डलवाकर जेसीबी की मदद से उसे बराबर करा दिया गया हैं । जिससे वाहनों और राहगीरों को आवागमन में सुविधा होगी। वही इस कार्य पर स्थानीय मो सद्दाम, ...