मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास रविवार की शाम सड़क पर बने गड्ढे में बाइक फंसने से गिरी महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। मंडलीय अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। महिला शिवचर्चा सुनकर वापस घर लौट रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के मगरदा गांव निवासी 48 वर्षीया पान कुमारी पत्नी रामलाल अपने जीजा रामदास के साथ बाइक से ड्रमंडगंज गई थीं। वहां मंदिर पर शिवचर्चा सुनने के बाद वापस घर लौट रही थीं। रामदास बाइक चला रहे थे। देर शाम बाइक लेकर जैसे ही देहात कोतवाली के समोगरा गांव के पास पहुंचे। तभी सड़क पर बने गड्ढे में अचानक बाइक फंस गई। जिससे बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ...