रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि जिस स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं, वहां रात के समय दृश्यता बढ़ाने के लिए रिफ्लेक्टर लाइट लगाई जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जनजागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। डीएम ने पर्यावरण संरक्षण और शहरी सौंदर्यीकरण पर भी जोर देते हुए निर्देश दिए कि कोसी नदी के फ्लाईओवर के नीचे एवं उसके आसपास की खाली पड़ी भूमि पर पार्क विकसित कर पौधारोपण कराया जाए, जिससे शहर में हरियाली बढ़े और प्रदूषण में कमी आए। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए जनपद में विशेष चेकिंग अभियान संचालित ...