भभुआ, नवम्बर 29 -- पैदल आने-जानेवाले राहगीरों व चालकों को हो रही भारी परेशानी सेमरिया हनुमान जी मंदिर व आंबेडकर छात्रावास जाता है यह रास्ता (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के अष्टभुजी चौक से सेमरिया हनुमानजी मंदिर व आंबेडकर छात्रावास जाने वाली सड़क पर नाली का पानी बह रहा है। नगर परिषद और अखलासपुर पंचायत के सेमरिया मौजा अंतर्गत आने वाला यह मार्ग स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख रास्ता है। लेकिन, जलनिकासी का प्रबंध नहीं किए जाने के कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहते रहता है। पानी के लगातार फैलाव से सड़क जर्जर होती जा रही है। कीचड़ और फिसलन से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है, वहीं वाहन चालकों को भी भारी जोखिम उठाना पड़ता है। इसके अलावा घरों से निकलने वाला कूड़ा और मवेशियों का गोबर भी इसी सड़क पर फेंक दिया जा रहा है। गंदगी से नि...