उरई, अगस्त 2 -- जालौन। संवाददाता उरई जालौन फोरलेन पर जगह जगह लगे बालू के ढेर व सड़क पर फैली बालू वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सड़क पर फैली बालू व बालू के ढेर के कारण आये दिन दुर्घटनाएं का कारण बन रही है। मामले की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर होने के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने एक माह बीतने के बाद समस्या का समाधान नहीं कराया है और पोर्टल पर निस्तारण दिखा दिया गया है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जाता है। लोक निर्माण विभाग की आख्या में जुलाई के प्रथम सप्ताह में अभियान चलाकर बालू व गिट्टी को भरवाने की आख्या लगायी गई है जबकि उरई जालौन फोरलेन पर पहले से बालू आदि के ढेर लगे हैं। आए दिन दुर्घटनाएं होने के बाद भी फैली बालू व जगह जगह लगे बालू के ढेर किसी को दिख नहीं रहे। उदोतपुरा निवासी सतीश मिश्र...