संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत डहरौली की पहचान अब बीमारू गांव के रूप में हो गई है। सड़क पर फैला गंदा पानी, टूटी सड़क और क्षतिग्रस्त नाली डहरौली गांव की पहचान बन गई है। गांव में आने-जाने के लिए संकरे रास्ते हैं। प्राचीन शिव मंदिर के सामने इकट्ठा गंदा पानी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर रहा है। विकास की किरण से महरूम यह गांव अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। पानी की निकासी के लिए भूमिगत नाली बनाई गई है। कहीं पर नाली के चैम्बर टूटा है तो कहीं पर नाली का ढक्कन टूटा हुआ है। ग्रामीणों के लिए ये समस्या किसी सांसत से कम नहीं है। गांव के पूरब दिशा से आने वाली अधूरी सड़क लम्बी दूरी तय करने की मजबूरी बन गई है। गांव में सरकारी भवन की हालत काफी बदतर बनी है। इसे देखने से ही हर को...