मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- साहेबगंज। बाजार स्थित महावीर स्थान से लेकर अशोक चौक तक सौ से अधिक आधार फेंके जाने का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया। इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता फारुक अंसारी ने आयोग को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि सड़क पर आधार का मिलना और प्रशासन की चुप्पी गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को थाना में आधार रिसीव करने से इनकार कर दिया गया था। उसके बाद जिला प्रशासन को मेल कर अवगत कराया गया, लेकिन अब तक संज्ञान नहीं लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...