मुंगेर, अप्रैल 10 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर में अवैध फुटपाथी दुकानदारों का सड़कों पर फिर से अवैध कब्जा हो गया है। नगर परिषद जमालपुर और रेल प्रशासन के प्रयास के बाद भी नीचली और रेलवे की ऊपरी सड़क पर फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। जमालपुर स्टेशन रोड, स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार, रेलवे की ऊपरी सड़क पर सब्जी, फल एवं मांस-मछली विक्रेताओं से पट गया है। इससे जहां सड़कें संर्कीण हो गयी है। वहीं स्कूल वाहन रोज जाम में फंस रहा है। सड़क अतिक्रमण के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार जाम में फंसने से यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जाती है। जमालपुर के भाजपा नेता सह पूर्व रेलवे मालदा मंडल के सहलाकार समिति सदस्य के आवेदन पर जमालपुर आरपीएफ और रेल इंजन कारखाना जमालपुर के आरपीएफ पुलिस ने 11 नवंबर 2024 को रेलवे क्षेत्र में अति...