शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- ददरौल, संवाददाता। ससुराल से दुकान पर काम करने जा रहे युवक की बाइक रोड पर पड़ी बजरी पर फिसल गई। हादसे में घायल युवक की मेडिकल कालेज में मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला ककरा निवासी अंकुर की उम्र तकरीबन 31 साल थी। अंकुर एक नगर में एक दूध-दही की दुकान पर काम करता था। वह कुछ दिनों से अपनी ससुराल सेहरामऊ दक्षिणी के ऐंठापुर गांव में रुका हुआ था। वहीं से सुबह दुकान पर जाता था और शाम को वापस ससुराल चला जाता था। गुरुवार की सुबह दुकान पर जाने के दौरान हरदोई रोड पर लालबाग चौराहे के समीप हुए हादसे में अंकुर की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर पड़ी बजरी पर अंकुर की मोटरसाइकिल फिसल गई। इस हादसे में वह मौके पर ही गिरकर गंभी...