कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद एयरपोर्ट थाने के अकबरपुर बाजार के समीप रविवार देर शाम प्रयागराज से घर लौट रहे मजदूरों की बाइक गिट्टी के ढेर से टकराकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार दोनों मजदूर घायल हो गए। पिपरी थाने के छोटा लालापुर गांव निवासी रामसिंह पुत्र लालचंद्र मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। शनिवार को वह अपने साथी राजेश कुमार पुत्र रोशनलाल के साथ बाइक से मजदूरी करने के लिये प्रयागराज गया था। काम समाप्त होने के बाद देर शाम वह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट थाने के अकबरपुर बाजार के समीप उनकी बाइक सड़क पर पड़ी गिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में दोनों मजदूर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पाकर घायलों के प...