सुपौल, दिसम्बर 28 -- त्रिवेणीगंज। निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज-झरकहा मुख्य सड़क पर रविवार दोपहर बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में 22 वर्षीय सोनू सरदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा आर.के.बी.ए. हाईस्कूल के पास हुआ। वह अपने घर से संदेश लेकर बहन के घर मटकुरिया गांव जा रहा था। घटना के बाद करीब 10-15 मिनट तक सड़क पर पड़ा युवक मदद का इंतजार करता रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसकी मदद करने की बजाय मोबाइल में वीडियो बनाने को प्राथमिकता दी। इस घटना ने इंसानियत पर सवाल खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक श्रवण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिवार ने बताया कि समय पर मदद मिलती तो घायल की स्थिति और ...