सिद्धार्थ, दिसम्बर 11 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के तिलगाड़िया गांव के पास बस्ती मार्ग पर बुधवार को एक पेड़ गिरने से आवागमन काफी काफी देर तक प्रभावित रहा। हालांकि गनीमत रहा कि पेड़ गिरने के दौरान सड़क पर कोई राहगीर नहीं था। इससे हादसा होने से बच गया। क्षेत्र के काजी नियाज अहमद, गुलजार अहमद, मुकेश आदि ने बताया कि तिलगाड़िया गांव के पास अचानक सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर गया, जिससे कुछ देर तक लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। बाद में ग्रामीणों ने उसे रास्ते से हटाया। लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि पेड़ गिरने के दौरान मौके पर कोई राहगीर नहीं था, नहीं तो घटना हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...