सिद्धार्थ, अप्रैल 14 -- लोटन। क्षेत्र में रविवार को हल्की बारिश होने से जगह-जगह जलभराव हो गया है। पुलिस बूथ तिराहे पर पानी लगने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस बूथ के सामने सड़क के दोनों तरफ नाली न होने से हल्की बारिश होने से ही पानी भर गया है। स्थानीय निवासी तेज प्रताप सिंह, अनिल जायसवाल, संदीप जायसवाल, प्रेम चन्द्र जायसवाल, वीरू प्रजापति ने बताया कि सड़क पर पानी लगने से कई बार पैदल यात्री व बाइक सवार फिसल कर गिर जाते हैं। स्थानीय दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...