भभुआ, अगस्त 19 -- पिकअप व बाइक की टक्कर में एक युवक की हो गई थी मौत, दूसरा गंभीर इस मोड़ से रामपुर, भगवानपुर, भभुआ व चेनारी की ओर वाहन आते-जाते हैं (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव-भभुआ पथ में ओर्रा मोड़ इन दिनों खतरनाक बन गया है। झाड़ियों की छंटनी नहीं कराए जाने से उसकी डालियां सड़क तक पसर गई हैं। घनघोर झाड़ियों के कारण सामने से आनेवाले वाहन दूर से नहीं दिखाई देते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। हालांकि रात में वाहनों की लाइट जलाने से चालकों को यह पता चल जाता है कि सामने से कोई गाड़ी आ रही है, पर दिन में उन्हें पता ही नहीं चल पाता है। ओर्रा मोड़ से दो सड़क निकली है। पहली सड़क जो दक्षिण की तरफ जा रही है, उससे भगवानपुर प्रखंड के ओर्रा, कटकरा, सुंदरी, दुबौली व अन्य गांव की ओर जाती है। दूसरी सड़क पूरब की तरफ निकली है, जो रामपु...