बुलंदशहर, जुलाई 16 -- पहासू-छतारी मार्ग पर सोमवार रात तेज गति से छतारी की ओर से आ रहे टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पहासू के पास वेदरामपुर आश्रम के पास सामने से आ रहे स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर मे टैंकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर के नीचे दबने से स्कूटी चालक नाज़िम (30 वर्ष) निवासी बंजारा नगला छतारी की मौके पर ही मौत हो गई। नाज़िम कपड़ों की फेरी लगता था तथा तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...