मधेपुरा, मई 17 -- सड़क पर नाले का पानी जमा रहने से लोग परेशान मधेपरा, संवाद सूत्र सड़क पर नाले का पानी जमा रहने से शहर के आजादनगर मुहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाले से पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के प्रति नगर परिषद के अधिकारी उदासीन बने हैं। आजाद नगर में डीपीओ आफिस के पास पानी निकासी नहीं होने के कारण नाला ओवरफ्लो हो रहा है। नाले का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। आजाद नगर निवासी रमेश यादव ने कहा कि डीपीओ ऑफिस के पास सड़क पर जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी है। सड़क पर अक्सर नाले का पानी जमा रहता है। स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों को गंदा पानी से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर नगर परिषद की ओर से टैंकर लगा ...