नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अपनी दोस्ती यारी के लिए मशहूर थे। इंडस्ट्री में कई एक्टर उनकी दोस्तों की लिस्ट में शामिल थे जिनमें से एक उनके को-स्टार जितेंद्र भी थे। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। ऑनस्क्रीन इतने शानदार लगते थे दोनों के बीच उतनी ही गहरी दोस्ती थी। दोनों ने धर्म वीर, जानी दोस्त, द बर्निंग ट्रेन, नफरत की आंधी, इंसाफ़ की पुकार जैसी कई फिल्मों में दोनों एक्टर्स की जुगलबंदी ने ऑडियंस को हमेशा एंटरटेन किया। सेट पर उनकी बातचीत, मस्ती और एक-दूसरे के लिए सम्मान की झलक उनके हर सीन में साफ दिखाई देती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों की पहली मुलाकात सड़क पर चलते हुए हुई थी।ऐसे हुई थी जितेंद्र धर्मेंद्र की मुलाकात हाल में एक टीवी शो में जितेंद्र ने धर्मेंद्र से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया ...