कटिहार, अक्टूबर 12 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र बलरामपुर प्रखंड सहित आस पास के सड़कों पर जुगाड़ गाड़ी का परिचालन बिना रोकटोक के हो रही है। जो अन्य वाहन एवं राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। सड़कों पर दौड़ता अधिकांश जुगाड़ गाड़ी पर क्षमता से अधिक भार लदा रहने की वजह से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। बहुतों बार इन जुगाड़ गाड़ियों पर 30 से 40 फीट लम्बी लम्बी चार पांच सौ बांस लदी रहती है। जिससे सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहनों को हमेशा खतरा बना रहता है। जुगाड़ गाड़ियों का सड़कों पर खुलेआम परिचालन यातायात नियम एवं कानून व्यवस्था का साफ उलंघन है। क्योंकि जुगाड़ गाड़ियों को सड़क पर चलने के लिए किसी तरह का कोई रोड टैक्स एवं रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है। और ना ही जुगाड़ गाड़ी चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होती है। बावजूद इसके प्रशासन जुगाड़ गाड़...