मधेपुरा, दिसम्बर 2 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मीरगंज चौक पर सड़क पर ही यत्र-तत्र फुटकर दुकान लगाए जाने से आवाजाही के दौरान राहगीरों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क के बीचों बीच फल व सब्जी दुकानदार लगाए जाने से सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है। ऐसे में एनएच 107 से गुजरने वाले भारी व छोटे वाहनों के परिचालन के दौरान दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता है। हैरान करने वाली बात है कि इस रास्ते से जिले के वरीय पदाधिकारी भी आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है। मीरगंज चौक के स्थानीय लोगों का कहना है मीरगंज से कुमारखंड जाने वाली सड़क में फल व सब्जी दुकानदार सड़क पर दुकान लगाते हैं। ऐसे में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क पर दुकान लगने के कारण ग...