हरदोई, अगस्त 29 -- हरदोई। शहर में सिनेमा चौराहा के निकट दो पक्षों में सड़क पर थूकने को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात कोतवाली शहर में एक सूचना प्राप्त हुई कि सिनेमा चौराहा के निकट दो पक्षों में सड़क पर थूकने को लेकर विवाद हो गया है। गाली गलौज और मारपीट हो रही है। इस मामले में शहर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से दोनों पक्षों से कोतवाली शहर की आजाद नगर निवासी अंकुर, 145 बोर्डिंग हाउस निवासी करण, अशराफ टोला निवासी राघव, रामनगर निवासी राजकुमार, अमल, अभय को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई। उन्हें पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, सिपाही नितेश कुमार शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्त...