भभुआ, जनवरी 1 -- नप की कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे दुकानदार, रोज बन रही जाम की स्थिति स्थायी दुकानदारों का व्यापार प्रभावित, व्यापारियों ने उठाई सख्ती बरतने की मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के कलेक्ट्रेट पथ में मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के सामने सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी बेचने से राहगीर और चालक परेशान हैं। इससे रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। अधिकतर दुकानदार सड़क किनारे वेंडिंग जोन में साग-सब्जी, नाश्ता सहित अन्य चीजों की बिक्री करते हैं। लेकिन, इनकी दुकानों के आगे करीब डेढ़ दर्जन ठेला सड़क पर लगाकर कारोबार किया जा रहा है। इससे सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार यहां जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे राहगीरों का समय प्रभावित होता...