भभुआ, जुलाई 19 -- समाहरणालय पथ में लंबी दूरी तक नगर परिषद ने बनाया है वेंडर जोन, इस जोन के अंदर बहुत कम दुकानदार करते हैं कारोबार शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास ठेला व पटरी पर बेचते हैं सब्जी-फल मॉर्निंग वाक करने, स्कूल जाने, वाहनों को पार करने में हो रही है परेशानी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के समाहरणालय पथ में मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास सड़क पर ठेला लगा फल-सब्जी बेचने से आवागमन बाधित हो रहा है। जबकि इस पथ में नगर परिषद ने इन्हीं कारोबारियों के लिए वेंडर जोन बनाया है। इनमें से अधिकतर कारोबारी वेंडर जोन में दुकान लगाने के बजाय सड़क पर सजा रहे हैं। सड़क पर ठेला-खोमचा लगाकर कारोबार करने से मॉर्निंग वाक करनेवाले लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों, वाहनों को पार करने में चालकों को परेशानी हो रही है। शनिवार को फुटपॉथ व स...