देवरिया, नवम्बर 2 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के सलेमपुर में रविवार की सुबह गांधी चौक से रेलवे स्टेशन रोड में बीच सड़क पर वाहनों को लगा सब्जी उतारने के कारण सड़क पर जाम लग गया। जाम में एक मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस फंस गई। इसके बाद मरीज की हालत गंभीर होते देख परिजन उसे गोद में लेकर सीएचसी पहुंचे। वहीं इस जाम के वजह से करीब दर्जन भर लोगों की ट्रेन भी छूट गई। इस जाम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सब्जी उतार रहे कुछ वाहनों की चालान काट किसी तरह जाम हटवाया। कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी पिंकी कुमारी (20) पुत्री स्वामीनाथ को रविवार की सुबह अचानक कमजोरी के कारण चक्कर आ गया और वह गिर गई। उसकी हालत गंभीर देख परिजन उसे एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सीए...