बरेली, दिसम्बर 11 -- नवाबगंज। अख्तियारपुर में सड़क पर गांव का गंदा पानी जमा हो रहा है। लोगों को इस पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर नवदिया गांव में होरीलाल के मकान के पास तिराहे पर स्थित सीसी रोड पर गांव के गंदे पानी का जलभराव हो गया है। गांव के रामऔतार, दुर्गा प्रसाद, छदम्मीलाल, हरप्रसाद, सुखलाल आदि ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...