दरभंगा, दिसम्बर 8 -- बेनीपुर। बेनीपुर-दरभंगा स्टेट हाईवे 56 पर माधोपुर में सड़क पर जलजमाव हटाने के लिए बेनीपुर प्रखंड प्रशासन ने अभियान चलाया है। प्रखंड के माधोपुर मोहम्मदपुर पंचायत के माधोपुर गांव के एसएच के किनारे बना नाला वर्षों से जाम होने के कारण पानी उफनकर सड़क पर लगता था। सूत्रों के मुताबिक बीडीओ प्रवीण कुमार ने जलजमाव स्थल पर पहुंचकर पंचायत स्वच्छता कर्मियों से जाम नाला की सफाई करायी तथा जेसीबी से नाले का ढक्कन हटवाकर पानी का बहाव करवाया। बीडीओ ने बताया कि लंबी दूरी तक बने नाले की सफाई वर्षों से नहीं हुई है। फलस्वरूप जाम नाले का पानी उफनकर सड़क पर जम रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे नाले की सफाई में स्वच्छता कर्मियों को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...