मधेपुरा, अप्रैल 12 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार की देर शाम हुई बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। कई सड़कों पर जल जमा की समस्या उत्पन्न होने के बाद लोगों को आवाजाही करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गांधी चौक से अरजपुर जाने वाली सड़क में चौक से लेकर खोखन टोला और चौसा बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में यूबीजीबी बैंक और राजस्व कचहरी तक जलजमाव रहने के कारण न केवल आवाजाही करने में राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि इन जगहों पर संचालित विभन्नि दुकानों के कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगा है। बारिश के कारण बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में यूबीजीबी बैंक के पास और मुख्य राजस्व कचहरी के पास भारी जलजमाव हो गयी है। सड़कों पर जलजमाव होने के कारण यूबीजीबी बैंक और राजस्व...