आजमगढ़, जुलाई 13 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित देवगांव बाजार में जल निकासी के लिए नाली न होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गयी है। बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव होने से राहगीरों के साथ ही बाजार वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों संग जन प्रतिनिधियों से गुहार के बाद भी नाली का निर्माण न होने से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। देवगांव काफी पुराना बाजार है। इस बाजार में आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीण प्रतिदिन खरिदारी समेत अन्य आवश्यक कार्यों से आते-जाते हैं। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग होने के चलते इस बाजार से वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है। बाजार वासियों का कहना है कि पुराना बाजार होने के चलते आबादी के साथ ही घरों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी, लेकिन आज तक जल निकासी के लिए इस बाजार ...