बगहा, अक्टूबर 14 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के खड्डा पंचायत के वार्ड नंबर 05 में छठ घाट जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा हुआ है, जिससे लोगों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित है। इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। जहां छठ जैसे महापर्व के अवसर पर लोगों को घाट तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा है। ग्रामीण का कहना है कि उन्होंने कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर हार चुके हैं। लेकिन सड़क किनारे जल निकासी हेतु नाला निर्माण की कार्य नहीं हुई है। सोमवार को नाराज ग्रामीण कुंदन कुमार, सूर्य कुमार, शिवम् कुमार,असगर मियां, बिनोद पटेल,आनंद कुमार, मंसूर मियां, बाबूराम साह, आकाश कुमार ने प्रशासनिक उदासीनता ...