सुपौल, मई 20 -- लक्ष्मीनियां पंचायत के बरमोत्रा वार्ड 2 का हाल सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे में जमा है बारिश का पानी बलुआ बाजार, एक संवाददाता। छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां पंचायत के बरमोत्रा वार्ड 2 में सड़क काफी दिनों से जर्जर है। यही नहीं सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इसके कारण बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव की समस्या हो जाती है। जलजमाव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती है। ग्रामीण मिनतुल्ला खां, पैक्स अध्यक्ष मो. फिरोज आलम, मो. जमील, इकरामुल, निजाम, अब्दुल मजीद, वहाब, मो. हारून, मुस्तफा खान, समसुल खां, मो. इजरायल, एहसान हाफिज, मो. जावेद आदि ने बताया कि बरमोत्रा वार्ड 2 सड़क का निर्माण 20 वर्ष पूर्व ही किया गया था जो अब काफी जर्जर हो चुका है। सड़क में गड्ढे बन जाने के कारण इसमें बारिश का पानी जमा रहता है। सड़क के गड्ढे में जमा गंद...